- SITAMARHI HELP

May I help you ? Sitamarhi

Breaking

No.1 Digital Media of Sitamarhi For Advertisement Contact 8920614061

Post Top Ad

Post Top Ad


Sunday 1 December 2019

सीतामढ़ी के हृदयस्थली गोशाला चौक के प्रांगण मैरेज गार्डेन में प्राईवेट स्कूल्स ऐण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन सीतामढ़ी के छठे स्थापना दिवस समारोह में सीतामढ़ी के सभी प्रखंड के  दो सौ नीजि विद्यालयों ने भाग लिया।


कार्यक्रम का उद्घाटन ए एस पी ‌विजय शंकर सिंह,सदर डी एस पी कुमार वीर धीरेन्द्र,लोक अभियोजक अरुण सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक वरुण कुमार , प्रसिद्ध समाजसेवी अभिषेक मिश्रा शिशु,ईं तारिक अली खान प्रदेश महासचिव (प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन सीतामढ़ी)ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी की ओर से केक कटिंग कर अतिथियों का मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर होनहार छात्रों एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।देश भक्ति, लोकगीत,शास्त्रिये संगीत,झिझिया, कव्वाली भजन कीर्तन वह सब कुछ आज प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के मंच पर दिखा जिसकी झलक और जिसकी छटा फिल्मों में देखने को मिलती है ।



सभी दर्शक मंत्रमुग्ध दिखें। करीब दो हजार की संख्या में प्राइवेट स्कूल के सदस्यगण शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम में टिके रहे।देर से आए एमएलसी राज किशोर सिंह कुशवाहा, डॉक्टर प्रतिमा आनंद डॉक्टर राजेश कुमार सुमन, कार्यक्रम के अंत तक डटे रहे। इस अवसर पर ए एसपी अभियान श्री विजय शंकर सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों के कार्य बहुत गौरवपूर्ण है इनके कम संसाधन में इनके कार्य करने की क्षमता है वह अनुकरणीय है और निजी विद्यालय में पढ़कर बच्चे भारत के भविष्य बन सकते हैं ।आज के कार्यक्रम के इतने सुंदर आयोजन कि मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।एबाकस बाईको ज्ञान धारा के प्रदर्शनी को काफी सराहा गया।प्राइवेट स्कूल के 200 निजी विद्यालयों के माननीय निदेशक शिक्षाविदों और ऊर्जावान् सामाजिक सदस्यों एवं प्रसिद्ध शिक्षकों को इस अवसर पर सदर डीएसपी कुमार वीरेंद्र के द्वारा सम्मानित किया गया।




अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मंच पर ही पवन कुमार को नया गंज प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया राजेश कुमार को होनी सैदपुर प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं अंकित कुमार सिंह नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया प्रदेश महासचिव तारिक अली खान के द्वारा पाग पहनाकर ,मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया और  खचाखच सभागार में  जिला अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल बिट्टू विश्वास झा ने कहा कि इसी महीने    निजी विद्यालयों के शिक्षकों को सीबीएसई ट्रेनर के द्वारा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।





इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल के 500 छात्र छात्राओं को संगठन के प्रदेश महासचिव इंजीनियर तारिक अली खान साहब के द्वारा पुरस्कृत किया गया । पौधे वाले गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध सुजित कुमार के द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों को भेंट स्वरूप पौधा दिया गया तथा सभी सम्मानित शिक्षकों को मोमेंटो के अलावा पौधा  देकर सम्मानित किया गया

रिपोर्ट : दिलशाद |टीम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad