- SITAMARHI HELP

May I help you ? Sitamarhi

Breaking

No.1 Digital Media of Sitamarhi For Advertisement Contact 8920614061

Post Top Ad

Post Top Ad


Sunday 17 November 2019

सोशल मीडिया में चर्चित "सीतामढ़ी की आवाज " पेज ने विजेताओं को किया सम्मानित।


सीतामढ़ी : जिला समाहरणालय स्थित जिला परियोजना कार्यालय में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क पादाधिकारी परिमल कुमार ने उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर वीडियो कॉनटेस्ट 2019 के विजेताओं को किया सम्मानित।

जिले के कोने-कोने से छोटे-बड़े प्रमुख समस्याओं को उजागर करने तथा समाधान के लिए 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच 4 मिनट का वीडियो फेसबुक पेज पर लगाते हुए पेज संचालकों द्वारा वीडियो कॉनटेस्ट चलाया गया। सबसे अधिक देखे जाने वाले विडियो को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया।



जिसमें जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला। भुतही पंचायत के पड़ताल से आये हुए समस्याओं जैसे दम तोड़ती नल-जल योजना, बदहाल प्राथमिक उपचार केंद्र एवं वार्ड संख्या 4 में सड़क कि दुर्दशा पर बनाएं वीडियो को सबसे ज्यादा देखा गया इसके लिए भुतही टीम के यदुवंशी पंजियार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और उसे पुरूस्कृत किया गया। वहीं सीतामढ़ी जिला वासियों के लिए अब तक का सबसे बड़ी मुद्दा रही रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण कार्य ठप्प पर प्रमुखता से आवाज उठाने और अन्हारी पंचायत में बाढ़ राहत तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली पर वीडियो बनाने वाले मेहसौल टीम के दिलशाद को द्वीतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं तृतीय स्थान पुनौरा टीम गौरव झा को प्राप्त हुआ गौरव झा ने रीगा प्रखण्ड कार्यालय पर पड़ताल, डुमरा पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की मनमानी, चरौत प्रखण्ड के भंटाबारी पंचायत के भुतहा गाँव में जलजमाव की समस्या इत्यादि के मुद्दों पर अपना वीडियो बनाया था। ज्ञात हो कि इन सभी मुद्दो को प्रकाश में आते ही संबंधित पदाधिकारी सक्रिय दिखें और समाधान में जुट गए। 


सीतामढ़ी की आवाज पेज के संस्थापक आर एस कुमार और केशव ठाकुर का मानना है कि बिना जिला प्रशासन और आम जनता के सहयोग से हमलोगों को इस मुहीम में सफलता नहीं मिलती। मौके पर रौशन शाण्डिल्य, किशन कुमार ठाकुर, पवन कुमार, कमल सिंह मौजूद थे।

1 comment:

Post Top Ad