- SITAMARHI HELP

May I help you ? Sitamarhi

Breaking

No.1 Digital Media of Sitamarhi For Advertisement Contact 8920614061

Post Top Ad

Post Top Ad


Thursday 5 December 2019

दुसरे दिन भी परीक्षार्थीयो ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए परीक्षा केंद्र से 500 मीटर दूरी पर चले गए.


सुरसंड (सीतामढ़ी)।आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन"सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी" का परीक्षा केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक मलाही में सुनिश्चित किया गया है।

विज्ञापन : 

गुरुवार को प्रथम पाली में तृतीय सेमेस्टर के विभिन्न शाखा (यांत्रिक अभियंत्रण, असैनिक अभियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवम कंप्यूटर साइंस इंजिनीरिंग) के कुल -228 एवं द्वितीय पाली में प्रथम सेमेस्टर के कुल- 300 परीक्षार्थियों का परीक्षा था । परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, चीट -पुर्जा आदि नहीं ले जाने की सूचना मुख्य द्वार पर दी गई थी । इसे पढ़कर दुसरे दिन भी परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार करते हुए परीक्षा केंद्र से 500 मीटर दूरी पर चले गए । मौके की स्थिति देखते हुए मजिस्ट्रेट श्री सतन्जय कुमार सिंह, अवर निरीक्षक श्याम बिहारी उपाध्याय पुलिस बल के साथ छात्रों से मिलकर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कहा । परीक्षार्थीओ ने उनके बातो को अनसुनी करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने से इंकार कर दिया।


केंद्राधीक्षक प्रो0 दिवगविजय कुमार (प्रभारी प्राचार्य ), मजिस्ट्रेट- श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, संस्थान के व्याख्यातागण,कर्मचारीगण, परीक्षार्थियों का इंतजार लगभग 12:00 अपराहन तक तथा द्वितीय पाली के लिए 3:30 बजे अपराहन तक करते रहे । तत्पश्चात इसकी सूचना आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को दी गई की दोनों  पाली की परीक्षा परीक्षार्थियों द्वारा बहिष्कार करने के कारण नहीं हो सकी ।

बेटियों को न्याय दिलाने के लिए प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन सीतामढ़ी के द्वारा कैंडल मार्च ।।

रिपोर्ट : सपन कुमार आकाश

सीतामढ़ी के पल पल का ख़बर देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad