- SITAMARHI HELP

May I help you ? Sitamarhi

Breaking

No.1 Digital Media of Sitamarhi For Advertisement Contact 8920614061

Post Top Ad

Post Top Ad


Wednesday 8 January 2020


परिहार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश.

परिहार (सीतामढ़ी) जिले के परिहार थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रोज घट रही है। इसके बाद भी पुलिस चोर का पता लगाने में सक्षम नहीं हो पा रही है। रविवार की रात ही दो ट्रैक्टर चोरी हो गई जो बराही निवासी राम सागर साह के है व कोरिया पिपरा निवासी पप्पू पासवान की ट्रैक्टर चोरी की घटना सामने आ गयी। इस मामले की छानबीन की जा रही है। अभी तक नहीं तो चोर की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही चोरी गए सामानों की बरामदगी हो पायी है। परिहार थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण हैरान है वही रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग ग्रामीणों ने की है। लोगों ने बताया कि गांव की घनी आबादी में गश्ती बहुत जरूरी है। साथ ही हर चौक-चौराहे पर चौकीदार की ड्यूटी व रात्रि गश्ती होने से अपराधियों व चोरों में भय बना रहता है। इससे चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। गश्ती पुलिस को सुविधाजनक वाहनों से लैश करना होगा। इस मामले में अबतक किसी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी। लोग लगातार घटना का शिकार होते जा रहे है । लेकिन पुलिस प्रशासन विफल नजर आ रही हैं ।



जवानों ने 180 पिस नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार


सुरसंड (सीतामढ़ी) भारत नेपाल सीमा स्थित सुरसंड पिलर संख्या 304/17 के नजदीक सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गस्त कर रहा था, तो नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में शराब रखकर प्रवेश कर रहा था। तो जवानो ने रोका और तलाशी ली। जवानो ने उस व्यक्ति के पास से 180 पीस नेपाली शराब निकला। तत्पश्चात जवानों ने तलाशी के दौरान तस्कर को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरसंड कंपनी इंचार्ज  इंस्पेक्टर शिवशंकर कुमार, सहायक उप निरीक्षक खेमराज, सामान्य आरक्षी रामबाबू कुमार, संदीप कुमार, रौशन सिंह शामिल थे। गिरफ़्तार तस्कर की पहचान 1. सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा कला निवासी बैद्यनाथ राय के रूप में हुई । जप्त शराब व तस्कर को उत्पाद विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौप दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad