- SITAMARHI HELP

May I help you ? Sitamarhi

Breaking

No.1 Digital Media of Sitamarhi For Advertisement Contact 8920614061

Post Top Ad

Post Top Ad


Wednesday 8 January 2020

मानव तस्करी के तीन तस्कर गिरफ्तार दो नबालिग लड़की को एसएसबी जवानों ने कराया मुक्त।


सुरसंड (सीतामढ़ी) सपन कुमार आकाश, भारत-नेपाल के भिठ्ठामोड़ सीमा पर भारत से तस्करी कर पड़ोसी देश नेपाल ले जाए जा रहे दो नबालिग लड़की को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने मुक्त कराया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार की शाम तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा गया है। पकड़े गए तीनो तस्करों भारतीय क्षेत्र की है। एसएसबी 51 वीं वाहिनी के सुरसंड कम्पनी इंचार्ज सह इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार ने बताया कि दोनों नबालिग लड़की के मुक्त कराए गए , बथनाहा थाना क्षेत्र के सिंग्रहिया पंचायत के घोघरहा निवासी है नबालिग, व हल्लोमजारा चंडीगढ़ इलाके के निवासी हैं।   


उन्होंने बताया कि शादी की लालच देकर दोनों नबालिग लड़की को भिठ्ठामोड़ के रास्ते पड़ोसी देश नेपाल ले जाने की योजना के तहत मानव तस्कर पहले इन्हें इनके गांव से बिहार के सीतामढ़ी सुरसंड भिठ्ठामोड़ शहर लाए। उसके बाद सीमावर्ती इलाके होतें हुए नेपाल भेजने की योजना थी।  एसएसबी जवानों ने सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही निवासी तस्कर राम लाल मंडल के पुत्र उमेश कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के सिंग्रहिया पंचायत के घोघरहा निवासी चुल्हाई दास के 18 वर्षिय पुत्र राजेश कुमार, 41 वर्षीय मंजन दास,को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार के पास से आधार कार्ड भी मिला है। एसएसबी ने तीनों मानव तस्करो को थाना सुरसंड पुलिस के हवाले किया है। इधर शांति वाहिनी के प्रखंड कोआडिनेटर संजय कुमार, एफ एल डब्लु पल्वी कुमारी, सुरसंड थाना पहुचकर छानबीन में जुट गए। सुरसंड थाना अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि वरिये पदाधिकारियों के आदेश के अनुसार कार्य किया जाएगा। संबंधित बिभाग को जानकारी दे दी गई है।

सपन कुमार आकाश की रिपोर्ट | टीम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad