- SITAMARHI HELP

May I help you ? Sitamarhi

Breaking

No.1 Digital Media of Sitamarhi For Advertisement Contact 8920614061

Post Top Ad

Post Top Ad


Friday 27 December 2019

विधिव्यवस्था एवं विकास प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से जिले के जनप्रतिनिधयों ने मिलकर जनसमस्याओं एवम विकास को लेकर  की बात। विधिव्यवस्था से लेकर जिले के विकास को लेकर की चर्चा।

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से आज जिले के कई जनप्रतिनिधयों  ने मिलकर जनसमस्याओं एवम जिले की विकास को लेकर बातें की। गौरतलब हो कि प्रत्येक शुक्रवार को डीएम ने जिले के जनप्रतिनिधियो से मिलने का समय निर्धारित किया है।आज सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से मिलकर जनता की समस्या एवं क्षेत्र विकास के लिए डीएम को सौंपा आवेदन। डीएम ने प्राप्तआवेदन को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित विभाग को त्वरित  निष्पादन करने का निर्देश दिया है। जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने भी डीएम को जनसमस्याओं से अवगत कराया।


सांसद सुनील कुमार पिंटू द्वारा डीएम को अवगत कराए गए जनसमस्या :

• जनवितरण प्रणाली में हो रहे अनियमता और लाभुक को हो रहे परेशानी को निष्पादन किया जाए.
• चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदो में कंबल वितरण में तेजी लाया जाए.
• मध्यान भोजन वितरण में अनियमता और देरी को सुदृढ़ किया जाए.
• आपदा से प्रभावित लोगो जिनका नाम छूट गया था उनका  नाम जोड़कर सहयोग राशि दिया जाए.

• लखनदेई नदी के उराही का कार्य में तेजी लाकर पूर्ण किया जाए.

सीतामढ़ी विधायक सुनील कुमार कुशवाहा द्वारा डीएम को अवगत कराए गए जनसमस्या :

• बिहार का प्रथम ODF घोषित जिला सीतामढ़ी में शौचालय निर्माण का प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिल पाया हैं.
• चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदो में कंबल वितरण में तेजी लाया जाए.
• बाढ़ राहत सहयोग राशि से अभी भी वंचित हैै बाढ़ पीड़ित परिवार, बाढ़ राहत राशि वितरण में अनियमता का हो जांच.

जदयू जिला अध्यक्ष राणा रंधीर सिंह चौहान द्वारा डीएम को अवगत कराए गए जनसमस्या :

• जनवितरण प्रणाली में हो रहे अनियमता और लाभुक को हो रहे परेशानी को निष्पादन किया जाए.
• चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदो में कंबल वितरण में तेजी लाया जाए.
• परसौनी ब्लॉक में अंचल भवन निर्माण कार्य के लिए आवंटित राशि 3 करोड़ 7 लाख मिल चुका हैं शीघ्र की कार्य में तेजी लाया जाए साथ ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाए.
• बिजली आपूर्ति की समस्या और बिजली से जुड़ी सभी जनसमस्या को शीघ्र ही निष्पादन किया जाए.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार पप्पू, सांसद मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह,संजीव कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।सीतामढ़ी विधानसभा सदस्य सुनील कुमार कुशवाहा ने भी डीएम से मिलकरअपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौपा।
डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित निष्पादन हेतू संबंधित पदाधिकारियो को अग्रसारित किया।

सीतामढ़ी के पल पल का ख़बर देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
https://www.YouTube.com/c/Sitamarhikiaawaj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad